कुर्की वारंट क्या है कुर्की के आदेश कब और क्यों दिए जाते हैं || What is Attachment Law in India

कुर्की वारंट क्या है कुर्की के आदेश कब और क्यों दिए जाते हैं || What is Attachment Law in India

स्पेशल हाइलाइट्स

  • फरार अभियुक्त कौन है ।
  • कुर्की क्या है ।
  • कुर्की के आदेश क्यों दिए जाते हैं ।
  • कुर्की के आदेश का निष्पादन किस तरह से किया जाता है ।
  • किन किन वस्तुओं की कुर्की की जा सकती है ।
  • किन वस्तुओं की कुर्की नहीं की जा सकती ।



फरार अभियुक्त किसे कहा जाता है

न्यायालय को यदि किसी कारणवश यह विश्वास है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, वह खुद को छुपा रहा है । और इस कारण वारंट का निष्पादन उसके खिलाफ नहीं किया जा सकता । तो धारा 82 के तहत ऐसे व्यक्ति को फरार माना जाता है । फरार व्यक्ति के संबंध में न्यायालय लिखित घोषणा को व्यक्ति के नाम पर प्रकाशित करवा सकता है । प्रकाशित घोषणा में उस व्यक्ति से यह अपेक्षा होगी कि वह घोषणा में दिए गए स्थान व समय पर उपस्थित हो जाएं । (कुर्की ( Attachment) क्या है)

उपस्थिति के समय के आधार पर कम से कम 30 दिन पहले घोषणा का प्रकाशन किया जाएगा घोषणा निम्नलिखित रूप से प्रकाशित की जाएगी ।

  • घोषणा को उस स्थान पर जहां फरार व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है , और शहर या गांव में सहज सुलभ स्थान पर घोषणा को सार्वजनिक रूप से पढ़ा जा सके ।
  • उस ग्रह या निवास स्थान पर जहां फरार व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है । उसके आसानी से नजर आने वाले भाग पर लगा दी जाएगी ।
  • घोषणा की एक प्रति न्यायालय के स्थान पर लगाई जाएगी जहां वह आसानी से नजर आए व पढ़ी जाए ।
  • न्यायालय आवश्यक समझे तो उस गांव या शहर के दैनिक समाचार पत्र में भी घोषणा प्रकाशित करवा सकती है । जहां पर वह व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है ।
  • उद्घोषणा जारी करने वाला न्यायालय निश्चित करेगा की वैधानिक ढंग से उस घोषणा का प्रकाशन कर दिया गया है और इस क्रम में कानूनी अपेक्षाएं पूर्ण कर दी गई है ।



कुर्की के आदेश कब दिये जायेगे

धारा 83 के अधीन यदि न्यायालय उचित समझे तो फरार व्यक्ति की संपत्ति की कुर्की की जा सकती है । यदि फरार व्यक्ति के संबंध में उद्घोषणा निकाली गई है और यह निम्न कृत्य कर रहा है

  • अपनी संपत्ति या उसके किसी भाग को बेचने वाला है ।
  • अपनी समस्त संपत्ति या उसके किसी भाग को न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के स्थान से हटा देना चाहता है ।

कुर्की के आदेश का निष्पादन कैसे जाता हैं

कुर्की का आदेश होने के पश्चात उस व्यक्ति के स्थानीय जिले की संपत्ति को कुर्की के लिए प्राधिकृत किया जाएगा । यदि उस व्यक्ति की संपत्ति अन्य किसी जिले में भी है तो वहां के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तब कुर्की को प्राधिकृत करेगा, जब घोषणा की पृष्ठांकित कर दिया जाएगा । यदि वह संपत्ति जिसे कुर्क करने के आदेश है ।

लोन वाली संपत्ति है या चल संपत्ति हो तो कुर्की निम्न तरीके से की जाएगी ।

1. कुर्की की कार्यवाही अधिग्रहण द्वारा की जाएगी ।

2. रिसीवर की नियुक्ति की जाएगी ।

3. फरार उदघोषित व्यक्ति या उसके नामित व्यक्ति को उस संपत्ति का परिदान करने का निषेध करने वाले आदेश द्वारा की जाएगी ।

3. इन रितियो में से सभी के द्वारा या फिर दो रीति से की जायेगी, जैसा न्यायालय उचित समझे ।

4. अचल संपत्ति की स्थिति में, यदि संपत्ति राज्य सरकार को भू राजस्व देने वाली है तो कुर्की जिले के जिलाधीश के माध्यम से की जाएगी । अन्यथा उपरोक्त 1, 2 और 3 विधि से की जाएगी ।

5. यदि संपत्ति पशुधन है अथवा नष्ट होने वाली प्रकृति की है तो न्यायालय उचित समझे तो उसको बेच सकता है । और जो धन प्राप्त होगा न्यायालय के आदेश के अधीन रहेगा ।

6. रिसीवर की शक्तियां कर्तव्य और अधिकार सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 (का 5) के अधीन नियुक्त रिसीवर के समान होंगे ।



जब कुर्की की हुई संपत्ति के विषय में कोई व्यक्ति दावा या आपत्ति करता है

धारा 84 की स्थिति में इंगित करती है जब कुर्की की हुई संपत्ति के विषय में कोई व्यक्ति दावा या आपत्ति करता है तो उसको कुर्क संपत्ति में अपना हित व्यक्त करता है । लेकिन ऐसा दावा और संपत्ति कुर्क होने की तारीख के 6 महीने के भीतर हो और दावा आपत्ति करने वाला शख्स खुद घोषित व्यक्ति स्वयं ना हो यानि फरार व्यक्ति नही होना चाहिये । उसके बाद उसके दावे या आपत्ति को जांरी रखा जा सकता है  और पूर्ण रूप से यह कुछ रूप से मंजूर य नामंजूर भी की जा सकती है । (कुर्की ( Attachment) क्या है)

यदि विधिक रूप से किए गए दावे या आपत्ति के कर्ता की मृत्यु हो जाए तो उसे कानूनी प्रतिनिधि द्वारा दावे या आपत्ति को जारी रखा जा सकता है ।

धारा 85 के अधीन कुर्क संपत्ति को मुक्त करना विक्रय करना या वापस करना ।

1.  यदि उदघोषित व्यक्ति निर्धारित किए गए समय के अंदर हाजिर हो जाता है । तो न्यायालय संपत्ति को कुर्की के मुक्त करने का आदेश देगा ।

2. मेरी फरार व्यक्ति घोषणा के समय के अंदर हाजिर ना हो तो कुल संपत्ति राज्य सरकार के अधीन रहेगी । 6 महीने का समय कुर्की के आदेश  गुजर जाने के पश्चात संपत्ति के किसी दावा आपत्ति का निराकरण होने के पश्चात ही विक्रय किया जा सकता है । लेकिन संपत्ति यदि नष्ट होने वाले प्रकृति की है और उसका विक्रय करना स्वामी के हित में हो, तो न्यायालय कभी भी उसका विक्रय करवा सकते हैं ।

3. यदि कुर्ती की तारीख से 2 वर्ष के अंदर अंदर वह व्यक्ति जिसकी संपत्ति राज्य सरकार के अधीन है या हो रही है उच्च न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाता है । या उपस्थित किया जाता है । जिस के आदेश से कुर्की की गई थी । और वह यह साबित कर देता है कि वह वारट के निष्पादन से बचने के उद्देश्य से फरार या छुपा हुआ नहीं था । उसे घोषणा की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी तो कुर्की की संपत्ति का परिधान निम्न तरीके से किया जाएगा ।




यदि फरार अभियुक्त हाजिर हो जाता है तो कुर्की होगी या नहीं

यदि संपत्ति का कुछ भाग विक्रय किया गया है तो विक्रय से प्राप्त शुद्ध धन में से कुर्की के खर्चे काटकर शेषफल और बची हुई संपत्ति वापस कर दी जाएगी ।

धारा 86 कुर्क संपत्ति की वापसी के लिए आवेदन नामंजूर करने वाले आदेश के संबंध में अपील है फरार व्यक्ति को यदि संपत्ति या संपत्ति के विक्रय से आया धन पुनः प्रदान नहीं करने के आदेश होते हैं । तो वह व्यक्ति उच्च न्यायालय में अपील कर सकता है । जिसके प्रथम रूप से उल्लेख किए गए न्यायालय के दंडादेशों से संबंध रखती अपीले की जा सकती है ।

सी पी सी की धारा 60 के अनुसार जिन वस्तुओं की कुर्की न्यायालय की डिग्री के निष्पादन स्वरूप की जा सकती है वह संपत्तियां है :- जमीन, मकान, माल, मुद्रा धन चेक, लेन देन के कानूनी प्रपत्र, वचन पत्र, सरकारी जमाये, बंधकपत्र, शेयर्स और बेचने लायक चल या अचल संपत्ति कार्य । *कुर्की, Attachment क्या है



लेकिन सीपीसी की धारा 60 यह बताती है कि कुछ संपत्तियों को कुर्क नहीं किया जा सकता ।

1. जल, बच्चों के कपड़े, ओढ़ने बिछाने के कपड़े, बर्तन, स्त्री के आभूषण जो प्रथा के अनुसार स्त्री के शरीर से अलग नहीं किए जा सकते और चारपाई ।

2. शिल्पकार, लकड़ी का कारीगर और सोने की कारीगरी करने वाले व्यक्तियों के औजार उपकरण आदि को कुर्क नहीं किया जा सकता ।

3. पालन पोषण और भविष्य के अधिकार की कुर्की नहीं की जा सकती ।

4. सेना अधिनियम जहां लागू हो वहां व्यक्ति के वेतन के कुर्ती भी नहीं की जा सकती ।

5. भरण पोषण की डिक्री हो तो उसका एक तिहाई भाग ही प्रयोग किया जाएगा ।

6. मुकदमा कायम करने के अधिकार को भी कुर्क नहीं किया जा सकता ।

7. व्यक्ति का सेवा करने का अधिकार भी कुर्क नहीं किया जा सकता ।

8. व्यक्ति की पेंशन को भी कुर्की से मुक्त रखा गया है ।

9. भविष्य निधि खाते में जमा धन लोक भविष्य निधि खाते में धन और जीवन बीमा पॉलिसी में जमा पैसे को भी कुर्क नहीं किया जा सकता ।

10. जो भूमि राज्य सरकार को राजस्व देती है उसे भी पूर्ण नहीं किया जाता ।

11. बही खाते को भी कुर्क नहीं किए जाने का प्रावधान है ।

12. श्रमिक और सेवकों की मजदूरी और पारिश्रमिक और देय वस्तुओं को भी कुर्क नहीं किया जा सकता ।

13. कृषि की आजीविका के संबंध रखने वाली चीजों को भी कुर्क से अलग रखा गया है ।

14. सरकारी कर्मचारियों को भत्ते के स्वरुप में जो देय होता है उसे कोर्ट नहीं किया जाता नौकर चाकर के रहने की जमीन और घर को भी कुर्क नहीं किया जा सकता उन सभी प्रकरणों को भी कुर्की से मुक्त रखा गया है जिनका उल्लेख सीपीसी की धारा 60 में किया गया है | (कुर्की, Attachment क्या है)

Watch this video for more information





कृपया हमें बेहतर बनाने के लिए टिप्पणी करें, और अपने प्रश्न पूछे

Read this 

किसी अचल संपत्ति को किसे और कैसे दान किया जा सकता है || How to Gift Immovable Property and To Whom

एस्मा कानूनक्या है कैसे लागू होता है || एम्सा कानून की पूरी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला एक कैदी की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला

मरीज का गलत ईलाज डाॅक्टर की लापरवाही नही सुप्रीम कोर्ट का फैसला || Latest Supreme Court Judgements on Medical Negligence

 Love Marriage Police Protection || हाई कोर्ट ने लव मैरिज करने वालों को दी ऐसी प्रोटेक्शन अहम फैसला

Is IPC 307 Bailable || IPC धारा 307 मे समझौता होने से केस खतम नही होगासुप्रीम कोर्ट 

Supreme Court Judgement on Love Marriage Police Protection | Right To Choose Life Partner Is A Fundamental Right. 

महिलाओं के लिए बने कानून और विशेष अधिकार | Women Protection and Rights in India in Hindi

Powers of IAS Officer and IPS Officer | IAS vs IPS Officer | IPS & IAS Officers Facility & Duties

 

Post a Comment

0 Comments