IPC Section 3 in Hindi | Indian Penal Code 1860 Section 3 in Hindi

IPC Section 3 in Hindi | Indian Penal Code 1860 Section 3 in Hindi

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे भारतीय दंड संहिता की धारा 3 के बारे में जो बात करती है ऐसे अपराधों के बारे में जो भारत के बाहर हुए हैं ।

Punishment of offences committed beyond but which by law may be tried within India :- भारतीय दंड संहिता की धारा 3 जो बात करती है ऐसे अपराधों के बारे में जो अपराध भारत के बाहर किए गए हैं लेकिन उन अपराधों को ऐसे देखा जाता है मानो वह अपराध भारत में ही किए गए हैं ।


मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति अपराध भारत के बाहर करता है तो उस पर भारत के अंदर केस चलाकर दंड दिलाया जा सकता है क्योंकि भारतीय अपराधिक कोर्ट का क्षेत्राधिकार इसके नागरिकों पर भारत के अंदर और बाहर दोनों जगह पर होता है ।

 

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 क्लोज (2) निर्धारित करता है कि संसद द्वारा निर्मित कोई भी कानून बहि प्रादेशिक क्षेत्राधिकार होने के कारण अवैधानिक नहीं समझा जाएगा । यह अनुच्छेद निर्धारित करता है कि यदि कोई काम भारत में अपराध है और वही काम भारत की सीमा के बाहर घटित होता है तो भी अपराधी होगा । अगर कोई अपराध भारत की सीमा के अंदर रहते हुए किया जाता है और चाहे वह भारतीय द्वारा किया जाए या फिर वह किसी विदेशी नागरिक द्वारा किया जाए तो वह अपराधी कहलाता है ।

लेकिन अगर कोई भारत का नागरिक किसी दूसरे देश में कोई अपराध करता है और वह उस देश के अनुसार अपराध नहीं भी हो । लेकिन वह भारतीय कानून के अनुसार अपराध हो तो उसे भारत में अनियोजित किया जा सकता है यानी कि उस व्यक्ति पर भारत के अंदर केस चलाया जा सकता है और उसे सजा दिलाई जा सकती हैं ।


भारतीय दंड संहिता की धारा 3 यह प्रयोजन करती है कि कोई भी अपराध भारत की सीमाओं के बाहर हुए हैं उन्हें भारत में उसी तरह से देखा जाएगा जैसे वह प्रात भारत में ही हुए हो ।

Read More

  1. न्यायिक पृथक्करण और तलाक में क्या अंतर है | Defference Between Judicial Separation and Divorce
  2. What is Article 16 in Constitution | संविधान के अनुच्छेद 16 में क्या कहा गया है
  3. Difference Between Abduction and Kidnapping in Hindi | अपहरण एवं व्यपहरण के बीच अंतर
  4. बेटियों को पैतृक संपत्ति में हक पर सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला
  5. Indian Penal Code Section (IPC) 330 in Hindi | भारतीय दंड संहिता की धारा 330 में क्या अपराध है
  6. Definition of Court | न्यायालय की परिभाषा बताइये
  7. Restitution of conjugal Rights Section 9 under Hindu Law | दाम्पत्य अधिकारों की पुनः स्थापना
  8. Meaning of Legal Representative | विधिक प्रतिनिधि की परिभाषा
  9. Difference Between Abduction and Kidnapping in Hindi | अपहरण एवं व्यपहरण के बीच अंतर
  10. Our Foundamental Duties Explained in Hindi | हमारे मौलिक कर्तव्य
  11. Indian Penal Code Section 299 – Culpable Homicide in Hindi
  12. सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला – बहू को सास-ससुर के घर में रहने का अधिकार
  13. भारत के संविधान का अनुच्छेद 47, (Article 47 of the Constitution) 
  14. Supreme Court Landmark Judgement on Daughters Right Father’s Property | बेटी की मृत्यु हुई तो उसके बच्चे हकदार

 

Post a Comment

0 Comments