जमानतनामा एवं बन्धनामा प्रारूप | Security Bond Format in Hindi

जमानतनामा एवं बन्धनामा प्रारूप | Security Bond Format in Hindi

 

जमानतनामा एवं बन्धनामा (Security Bond)-किसी चाकर के समुचित कार्यफल और मालिक की क्षतिपूर्ति के लिए (Indemnity Bond : इण्डेमनिटी बाण्ड)

 

मैं कि अजित प्रसाद पुत्र………………..निवासी…………का हूं जो रमन लाल पुत्र को………………अमुक……………….कम्पनी में खजांची का पद इस अनुबन्ध से कम्पनी ने देना स्वीकार किया है कि उक्त रमन लाल अपनी ईमानदारी तथा पवित्रता (honesty and integrity) अथवा विश्वसनीय होने को मुबलिग पचास हजार रुपये की जमानत (प्रतिभू) दाखिल करे अतः मैं अपनी स्वेच्छा से अमुक. उक्त रमन लाल का जामिन (प्रतिभू) होता हूं और यह प्रतिभू पत्र एवं क्षतिपूर्ति पत्र (Indemnity Bond) पचास मुबलिग हजार रुपये का उक्त..के हक में लिखे देता हूं और प्रतिज्ञा करता हूं कि यदि उक्त रमन लाल अपनी चाकरी के सम्बन्ध में किसी प्रकार की बदचलनी (कुचालिता) या बदनीयती करे या उक्त कम्पनी को उसके किसी अनुचित कार्य या गबन करने के फलस्वरूप धन की क्षति पहुंचे तो मुबलिग पचास हजार रुपये तक उक्त कम्पनी के क्षतिपूर्ति..कम्पनी का दायित्व मुझ प्रतिभू पर होगा और मैं उसे कम्पनी को अदा करूंगा ।

 

इस प्रतिज्ञा की प्रतिभूति में मैं अपना मकान नं०.. भार से मुक्त है, मुबलिग पचास हजार की प्रतिभूति में बन्धक करता हूं और प्रतिज्ञा करता हूं कि यदि मैं उक्त कम्पनी का रुपया न अदा करूं तो उक्त कम्पनी को अधिकार होगा कि वह उक्त जमानत की राशि तक रमन लाल द्वारा जो धन देय हो, वह मेरी उक्त सम्पत्ति से प्राप्त कर ले। मुझको, मेरे उत्तरदाता अथवा वैध प्रतिनिधि को इसमें कोई आपत्ति न होगी।

 

सूची..
सम्पत्ति का विवरण…….. स्थित……..को जो समस्त मैंने प्रमाण स्वरूप आज की तिथि….. में इस लेख्य पर अपने हस्ताक्षर बनाए।

 

साक्षीगण
1.हस्ता० .प्रतिभू
2.तिथि..

 

Read More

 

Post a Comment

0 Comments