आपसी सहमति से तलाक की समय सीमा किसी परेशानी की वजह से समय से पहले खत्म नहीं हो सकती

आपसी सहमति से तलाक की समय सीमा किसी परेशानी की वजह से समय से पहले खत्म नहीं हो सकती || Mutual Consent Divorce Deadline Can not be Fixed on The Basis of Personal Hassle Due to Any Couple- High Court 

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 बी (2) के तहत आपसी सहमति से तलाक की जो समय सीमा दी गयी है वो किसी की व्यक्तिगत परेशानी की वजह से खत्म नहीं की जा सकती, ये फैसला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में दिया है |

Watch Full Judgement in Hindi




इस केस में एक दंपति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी और ये मांग की थी की आपसी सहमति से तलाक की जो समय सीमा है उसे खत्म कर दिया जाये |

उन्होंने कहा कि वो जल्दी जल्दी कोर्ट के चक्केर नहीं काट सकते | उनके पास कोर्ट आने का समय नहीं है | क्योकि एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और दूसरा डॉक्टर है | पर कोर्ट ने उनकी इस मांग की सिरे से ख़ारिज कर दिया उसके बाद उन्होंने इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी |

हाई कोर्ट ने इस मामले में कहा की अगर निचली अदालतों को ये लगता है की पति और पत्नी के साथ रहने की कोई उम्मीद नहीं है तो इस समय अवधि को ख़तम किया जा सकता है इसमें छूट दी जा सकती है | इसलिए हर मामले की कंडीशन को देखते हुए कोर्ट उसमे छूट दे सकती है |

Read Full Judgement

[pdf-embedder url=”https://legalhelpdesk.co.in/wp-content/uploads/2019/04/CR_256_2019_FinalOrder_09-Apr-2019.pdf” title=”आपसी सहमति से तलाक की समय सीमा किसी परेशानी की वजह से समय से पहले खत्म नहीं हो सकती“]



Download




शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना बलात्कार के समान  || Sexual relations with false promises of marriage, like rape, Supreme Court

कोर्ट में मुफ्त में वकील और कानूनी सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं || How to Get Free Advocate and Legal Aid in Court

What is Indra Awas Yojna || इंदिरा आवास योजना (IAY) 2019 की पूरी जानकारी 

 

आपसी सहमति से तलाक की समय सीमा किसी परेशानी की वजह से समय से पहले खत्म नहीं हो सकती || Mutual Consent Divorce Deadline Can not be Fixed on The Basis of Personal Hassle Due to Any Couple- Madhya Pradesh High Court 

 

Post a Comment

0 Comments