पत्नी को काले रंग के लिए सताना 498 ए का अपराध
पत्नी को काले रंग के लिए सताना 498 ए का अपराध माना जाएगा हाई कोर्ट- किसी महिला को उसके राम के लिए पति और उसके रिश्तेदारों के द्वारा तंग करना क्रूरता कहलाता है और भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा ।
यह फैसला कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनाया
जस्टिस शहीदुल्लाह मुंशी और शुभाशीष दास गुप्ता इस मामले की सुनवाई कर रहे थे । जिसमें शादी के 7 महीने बाद एक महिला की मृत्यु हो गई थी और इसमें पति और ससुराल वालों को सजा सुनाई थी । पति पीड़ित महिला को उसके काले रंग की वजह से तंग करता था पति और उसके घर वालों पर आईपीसी की धारा 498 ए /302 /34 के तहत सजा सुनाई गई थी ।
जहां पर सास को हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था । लेकिन 498 ए के तहत क्रूरता की सजा बरकरार रखी थी ।
इस मामले में
शादी के तुरंत बाद से ही महिला को पति और दूसरे घर वालों के द्वारा सताया जाने लगा था उसके डाइवोर्स देने की या घर से निकालने की धमकी दी जाती थी । आरोपी पति उसे साईकिल की चेन से मारता था क्योंकि उसका रंग सांवला था ।
साक्ष्य अधिनियम की धारा 106 पर विचार करते हुए पेट ने कहा था कि
पीड़ित महिला की मृत्यु ससुराल में हुई थी धारा 106 के तहत जब कोई तथ्य किसी व्यक्ति की जानकारी में होता है तो उसे साबित करने का भार भी उसी व्यक्ति पर होता है । पति इस बात को साबित भी नहीं कर पाया था की पत्नी को चोटे कहां से आई थी ।
पीड़ित को उसके कमरे में फांसी पर लटकाया गया । महिला को अप्रकृतिक रूप से मौत का सामना करना पड़ा और पति मौत के कारणों को साबित भी नहीं कर पाया ।
कोर्ट ने पाया पहले महिला की गला दबाकर हत्या की गई बाद में उसे फांसी पर लटका दिया गया । अब इस मामले में कोर्ट ने पति को सजा को बरकरार रखते हुए कहा कि अगर किसी महिला को उसके काले रंग की वजह से सताया जाता है तो वह 498 ए के तहत अपराध है ।
Read More
- न्यायिक पृथक्करण और तलाक में क्या अंतर है | Defference Between Judicial Separation and Divorce
- What is Article 16 in Constitution | संविधान के अनुच्छेद 16 में क्या कहा गया है
- Difference Between Abduction and Kidnapping in Hindi | अपहरण एवं व्यपहरण के बीच अंतर
- बेटियों को पैतृक संपत्ति में हक पर सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला
- Indian Penal Code Section (IPC) 330 in Hindi | भारतीय दंड संहिता की धारा 330 में क्या अपराध है
- Definition of Court | न्यायालय की परिभाषा बताइये
- Restitution of conjugal Rights Section 9 under Hindu Law | दाम्पत्य अधिकारों की पुनः स्थापना
- Meaning of Legal Representative | विधिक प्रतिनिधि की परिभाषा
- Difference Between Abduction and Kidnapping in Hindi | अपहरण एवं व्यपहरण के बीच अंतर
- Our Foundamental Duties Explained in Hindi | हमारे मौलिक कर्तव्य
- Indian Penal Code Section 299 – Culpable Homicide in Hindi
- सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला – बहू को सास-ससुर के घर में रहने का अधिकार
- भारत के संविधान का अनुच्छेद 47, (Article 47 of the Constitution)
- Supreme Court Landmark Judgement on Daughters Right Father’s Property | बेटी की मृत्यु हुई तो उसके बच्चे हकदार
0 Comments