IPC Section 398 in Hindi | आई.पी.सी.की धारा 398 में क्या अपराध होता है ?

आई.पी.सी.की धारा 398 में क्या अपराध होता है ?




घातक आयुद्ध से सज्जित होकर लुट या डकैती करने का प्रयत्न।

Attempt to commit robbery or dacoity when armed with deadly weapon.

Experience :- खतरनाक हथियारों से सचेत होकर लूट व डकैती करने का प्रयत्न।  यह संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध है। इसमें 7 वर्ष से कम ना होने वाला कठिन कारावास होता है।

(ख) इस धारा की जमानत कहां से होती है?

इस धारा के जमानत कोर्ट से होते हैं।

(ग) क्या पुलिस को इस धारा के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वारंट दिखाने की जरूरत होती है ?

नहीं, पुलिस इस धारा के आरोपी को बिना वारंट लिए ही गिरफ्तार कर सकती हैं।

(घ) इस धारा के मुकदमे की सुनवाई किस कोर्ट में होती है ?

ऐसे अपराधों को सेशन कोर्ट सुनता है।

Post a Comment

0 Comments