BNS Section 281 in Hindi , BNS 281 ,Bhartiya Nyaya Sanhita Sec 281



भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 रैश ड्राइविंग (Rash Driving) के अपराध से संबंधित है। जिसमें बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों (Public places) पर तेज गति (Fast Speed) या लापरवाही से वाहन चलाता है। जिससे किसी भी इंसान के जीवन या संपत्ति को खतरा होने की संभावना रहती है। ऐसे अपराध करने वाले व्यक्तियों पर BNS Section 281 के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है।

इससे पहले लापरवाही से वाहन चलाने के अपराध के मामलों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 के तहत दर्ज किया जाता था। लेकिन भारतीय न्याय संहिता (BNS) के लागू होने के बाद से इस प्रकार के सभी मामलों को BNS 281 के तहत दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

निष्कर्ष:- 

BNS Section 281 का मुख्य उद्देश्य लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से होने वाले हादसों को रोकना है। हम सभी को अपनी व अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा ट्रैफ़िक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना चाहिए। जिसके लिए सावधानी से वाहन चलाए व गाड़ी चलाते समय ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से बचें और शराब के नशे में कभी भी गाड़ी न चलाएँ। यदि फिर भी किसी कारण से आप ऐसे किसी कानूनी केस में फंस जाते है, तो ऐसे मामलों से निपटने के लिए आप हमारे काबिल वकीलों से घर बैठे सलाह प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments