अवैध संबध पर मद्रास हाई कोर्ट का अहम फैसला कहा समाज के लिये बडा खतरा || Extra Marital Affair

अवैध संबध पर मद्रास हाई कोर्ट का अहम फैसला कहा समाज के लिये बडा खतरा || Extra Marital Affair

 

मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में यह कहा है कि गैर वैवाहिक रिश्ते यानी कि अवैध रिश्ते समाज के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है ।  (Extra Marital Affair)

मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कई सारे सवाल पूछे हैं । जिसमें उन्होंने यह कहा है, कि क्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए टीवी सीरियल ही जिम्मेदार है । क्या टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक अवैध संबंधों को बढ़ावा देते हैं  ।

ऐसे ही कई 20 तरह के सवाल हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से पूछे हैं । कोर्ट ने कहा कि समाज में बढ़ते अवैध रिश्ते ही, हमारे देश में हत्या हमले अपहरण जैसे कई तरह के अपराधों को पैदा करते हैं ।

इसके अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसी इंटरनेट प्लेटफॉर्म अजनबी लोगों को एक साथ जुड़े रखते हैं । और इस तरह के अवैध रिश्तो को बढ़ावा देने में बड़ा हाथ होता है ।

कोर्ट ने यह जानना चाहा कि क्या दोनों पति-पत्नी की आर्थिक स्वतंत्रता इंटरनेट, यौन रोग, सोशल मीडिया या पश्चिमीकरण, परिवार को टाइम ना देने का अभाव यही विवाहेतर संबंधों का असली कारण है ।

इस तरह के अवैध रिश्तो के बढ़ने के कारण ज्यादातर मामलों में पति या पत्नी अपने रिश्तो की अड़चनों को हटाने के लिए, अपने जीवनसाथी की हत्या तक करवा देते हैं । (Extra Marital Affair)

कई बार तो बच्चों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । इस मामले की अगली सुनवाई जून के तीसरे हफ्ते में होगी ।

इस जजमेंट को पूरा पढिये:-

[pdf-embedder url=”https://legalhelpdesk.co.in/wp-content/uploads/2019/03/downloaded-5.pdf” title=”अवैध संबध पर हाईकोर्ट का फैसला”]





Download PDF




इस पूरे जजमेंट को हिन्दी मे जाने:-

अवैध संबध पर मद्रास हाई कोर्ट का अहम फैसला कहा समाज के लिये बडा खतरा || Extra Marital Affair

Download these Judgement Also:-

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला एक कैदी की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला

मरीज का गलत ईलाज डाॅक्टर की लापरवाही नही सुप्रीम कोर्ट का फैसला || Latest Supreme Court Judgements on Medical Negligence

 Love Marriage Police Protection || हाई कोर्ट ने लव मैरिज करने वालों को दी ऐसी प्रोटेक्शन अहमफैसला

Is IPC 307 Bailable || IPC धारा 307 मे समझौता होने से केस खतम नही होगासुप्रीम कोर्ट 

Supreme Court Judgement on Love Marriage Police Protection | Right To Choose Life Partner Is A Fundamental Right

Post a Comment

0 Comments